(Domain) डोमेन कैसे खरीदें – GoDaddy और NameCheap से

Kya apko Domain name kharidne meh uljhan hoti hai. Toh janiye ki domain name Kaise kharida jata hai. Aur Kyon Mene Namecheap seh 55 Domain kharida hai
क्या आप अपना Blog बनाना चाहते हैं और उससे लाखों रुपए महीना कमाना चाहते हैं. एक ब्लॉग और वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले आपको Domain नेम लेना पड़ता है. डोमेन कैसे खरीदें जानिए एकदम सरल और आसान तरीके से इस ट्यूटोरियल में. डोमिन खरीदना बहुत ही आसान है पर आपको कुछ चीजों की ध्यान रखनी पड़ेगी.
अगर आप एक ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हैं, तो हमारा फ्री कोर्स ले सकते हैं जहां मैं आपको एक ब्लॉक प्रोफेशनल की तरह बनाना सिखाता हूं. और वह सारी जानकारी आपको हिंदी वीडियो के तौर पर मिलेगी.

तो एक ब्लॉक बनाने का जो सबसे पहला स्टेप है वह है डोमेन (Domain) नेम खरीदना. जैसे आप हमारे वेबसाइट में हैं और या जो BloggerGuruji.com नाम है वही टोमेन है.
Domain Name खरीदने के समय आपको यह 3 चीजों का ध्यान रखना होगा
- हमेशा .com डोमेन ही खरीदें
- Domain खरीदते समय प्राइवेसी का ख्याल जरूर रखें
- Domain खरीदने से पहले उसका Social अकाउंट अवेलेबल है कि नहीं वह चेक कर ले
Domain नेम आपको Rs.99 से लेकर Rs.1200 तक में मिल जाएगा. पर अगर आपने एक Premium Domain लेने का सोचे हैं तो उसका दाम लाखों में होगा. Rs.99 Wala Domain nah leh, kyuki Company apse baad meh charge karegi.
आप आसानी से Domain नेम खरीद सकते हैं बस आपको (Net Banking) नेट बैंकिंग, या अपने (debit) डेबिट कार्ड / (credit) क्रेडिट कार्ड के द्वारा यह पेमेंट करना है. यह बिल्कुल (safe) सेफ है.
डोमेन खरीदने के लिए आपको एक Domain Registration Company के पास जाना होगा, चिंता मत करिए आपको ऑनलाइन ही सब कुछ करना है आपको कोई दफ्तर या ऑफिस में नहीं जाना. GoDaddy और NameCheap यह दुनिया के सबसे बड़ी Domain Registration Company है.
Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?
Domain Name आपके वेबसाइट का ऑनलाइन एड्रेस है. जब कोई आदमी आपके वेबसाइट में आना चाहता है तो उसे यह नाम टाइप करना पड़ता है. जिस तरह आपके घर का एक पता होता है उसी तरह आपके वेबसाइट का भी एक पता बनेगा, उसी को हम डोमेन नेम कहते हैं.
एक नाम से एक ही Domain Name बन सकता है, इसका मतलब अगर आपने कोई डोमेन खरीद लिया तो उसका डुप्लीकेट कोई नहीं बना सकता या खरीद सकता.
जैसे facebook.com, यह एक ही है और दूसरा कोई facebook.com नहीं खरीद सकता.
NameCheap Se Domain Kaise Kharide?
NameCheap सीपी डोमेन खरीदने के liye आपको NameCheap के वेबसाइट में जाकर अपना Domain Name का Keyword डालना है

अपना Domain Name डालने के बाद आपको सर्च आइकन पर क्लिक करना है
जैसे ही आप सर्च आइकन पर क्लिक करते हैं आपके पास एक रिजल्ट का पेज आ जाएगा. सबसे ऊपर .com डोमेन रहेगा और उसके नीचे बाकी तरीके की डोमेन रहेगी.

अगर आपका Domain Name अवेलेबल है तो आप “ Add to Cart” मैं क्लिक कर कर “Checkout” बटन पर क्लिक करें.

जब आप चेक आउट पेज पर पहुंचेंगे तो आपको आपकी Domain Name दिखेगी और उसके नीचे Privacy Protection मिलेगा.
NameCheap मैं प्राइवेसी प्रोटेक्शन फ्री में मिलता है, इसी कारण से मैं अपना सारा Domain, NameCheap से ही खरीद ता हूं.
यहां पर आप Auto-Renew का ऑप्शन को क्लिक कर ऑन कर ले. इससे आपका डोमिन फायर नहीं होगा और आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.

उसके बाद “Confirm Order” पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको आपका अकाउंट बनाने का मौका मिलेगा. यह प्रक्रिया फेसबुक अकाउंट बनाने जैसा ही है.
बस आपको अपना username, Password, email id डालना है और “Create Account and Continue” मैं क्लिक करना है.

जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हैं उसके बाद आपको Payment की जानकारी देनी होगी जैसे कि आपका Debit Card का नंबर.

यह जानकारी डालने के बाद “Continue” बटन में क्लिक करें और अपना Domain Name खरीद ले.

इस तरीके से आप अपना एक डोमेन नेम खरीद सकते हैं.
Domain नेम खरीदने के बाद आपको उससे अपने होस्टिंग अकाउंट से लिंक करना पड़ता है.
BlueHost होस्टिंग सबसे अच्छा है और आपको 60% डिस्काउंट भी मिल जाएगा अगर आप यह लिंक से खरीदते हैं.
GoDaddy Se Domain Kaise Kharide?
तो हम लोग जानेंगे कि गो डैडी से डोमेन कैसे खरीद सकते हैं आसानी से. GoDaddy में Domain खरीदना और Facebook में अकाउंट खोलना बिलकुल एक जैसा है.
Step: 1
पहले आपको GoDaddy.com में जाना होगा. वहां जाकर आपको डोमेन नेम में क्लिक करना होगा.
आपके सामने एक बड़ा सा सर्च (Search) बॉक्स आएगा जहां आपको अपना डोमेन (Domain) नेम लिखना है

अपना डोमेन नेम लिखने के बाद आपको सर्च बटन में क्लिक करना है. जैसे ही आप सर्च बटन में क्लिक करते हैं आपको गोडैडी सारा रिजल्ट आपके सामने लेकर आएगा.
अगर आपका डोमेन नेम अवेलेबल है, मतलब किसी ने आपका नाम को खरीदा नहीं है. तो गोडैडी आपको हरे रंग में आपका वेबसाइट अवेलेबल बोलकर दिखाएगा.

अगर आपका वेबसाइट अवेलेबल नहीं है तो वह काले रंग या लाल रंग में दिखेगा.

तो मानकर चलते हैं कि आपका Domain नेम अवेलेबल है. तो आपको अब सिलेक्ट बटन में क्लिक करना है और उसके बाद “Continue to Cart” में क्लिक करना है.
इसके बाद आपको Next स्टेप में लेकर जाया जाएगा जहां आपसे पूछा जाएगा Privacy Settings के बारे में

प्राइवेसी सैटिंग्स के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं. मैं आपको यही रिकारमेंट करूंगा कि आप Privacy Protection ऑप्शन को ले ले. प्राइवेसी प्रोटेक्शन से आपका जानकारी जैसे नाम, पता, email id और फोन नंबर सब से छुपा रहता है.
उसके बाद “ Continue To Cart” मैं क्लिक करें.
Step: 2
इस स्टेप में आपको 4 भागों से जाना होगा
1. पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, आप चाहे तो अपना facebook से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.
अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना Email, Username and Password डालकर “Create Account” के बटन में क्लिक करना होगा.

2. इसके बाद आपको अपना Debit / Credit Card की जानकारी भरनी होगी.

3. जैसे ही आप जानकारी भर देते हैं आपको अपना Billing Information – जिसमें आप अपना पता भरेंगे.

4. यह आखरी प्रक्रिया है, इस Step मैं आपको आपकी सारी जानकारी को Check करना है. जैसे कि
- आपका नाम
- Domain name
- Other details
अगर आपने यह चेक कर लिया कि आप की सारी जानकारी सही है तो आप “ Continue” बटन पर क्लिक करके Domain Name खरीद लीजिए.

तो यह है सरल सा प्रक्रिया Domain Name खरीदने का. अगर आपको कोई आवश्यकता की जरूरत है तो आप मुझसे Telegram मैं कांटेक्ट कर सकते हैं.
Telegram चैनल ज्वाइन करने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें

[…] जा सकता है.वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name म खरीदना पड़ेगा और उसके बाद आपको एक होस्टिंग खरीदना […]
bahot hi achhi jankari post kari hai apne apne blog pr thank you for this..