WooCommerce इंस्टॉल कैसे करें और अपना Online Dukan कैसे बनाएं

तो आज के इस ट्यूटोरियल में हम लोग जानेंगे कि कैसे woocommerce को इंस्टॉल किया जाता है.
WooCommerce इसलिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि आप अपना एक Online स्टोर या दुकान खोल सके और अपना सामान Online बिक्री कर सके.
ऑनलाइन बिक्री करना बहुत ही सरल और आसान है और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आता और बस महीने का 300 से 500 के भीतर खर्च होता है.
तो आज के इस ट्यूटोरियल में हम लोग जानेंगे कि अपना ऑनलाइन दुकान या स्टोर शुरू करने के लिए woocommerce कैसे इनस्टॉल किया जाता है WordPress मैं.
WooCommerce इंस्टॉल करने का सबसे सरल और आसान तरीका.
WooCommerce इंस्टॉल करने के लिए पहले आपको अपने WordPress Admin में लॉगिन करना पड़ेगा.
Login करने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. लॉग इन करने के बाद आपको अपने WordPress के एडमिन में जाकर > Plugins > Add New मैं क्लिक करना है और Search करना है “woocommerce “.

जो आपको वहां पर पहला जवाब आएगा इस फोटो में जिसे दिखाया गया है. उस पर आपको Install का बटन को क्लिक करना है और उसके बाद Activate बटन पर क्लिक करना है.
जैसे ही आपका woocommerce Activate हो जाता है, आपका ऑनलाइन दुकान/Store बन चुका है.

पर जिस तरह एक दुकान बनने के बाद भी आपको उसमें कई अन्य चीज करनी पड़ती है जैसे कि रंग करवाना फर्नीचर बनवाना और अन्य जरूरी काम उसी तरह woocommerce से ऑनलाइन दुकान बनाने के बाद आपको कुछ Settings करनी पड़ेगी.
अगर आपको जानना है कि woocommerce की सेटिंग्स कैसे करते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर कर आप वह जान सकते हैं.
अगर आपको अपनी Online Dukan बनाने में कोई मदद चाहिए तो आप हमारी Expert Team को हायर कर सकते हैं हमारी कंपनी से.
अगर आपको कोई भी सवाल है woocommerce या WordPress को लेकर आप इस पोस्ट के नीचे दिए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं. आपका जवाब 24 घंटे के अंदर ही मिल जाएगा.
अगर आप मुझसे कोई पर्सनली कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मेरे इंस्टाग्राम टिकटॉक फेसबुक या ट्विटर में जुड़ सकते हैं.
