Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे – पूरी जानकारी

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं या आप अपना Website बनाना चाहते हैं या Blogging करना चाहते हैं तो आपको अपना वेबसाइट बनाने के लिए एक वेब होस्टिंग (Web Hosting) का होना बहुत जरूरी है.
वेब होस्टिंग (Web Hosting) तो बहुत प्रकार की होती है और बहुत सारे अलग-अलग कंपनियां भी वेब होस्टिंग आपको मुहैया कराती है. पर इनमें से सबसे अच्छा वेब होस्टिंग (Web Hosting) सिर्फ कुछ कंपनियां ही दिलाती है.
जैसे कि BlueHost, Hostgator, A2Hosting और Siteground
बहुत सारे कंपनियां वेब होस्टिंग (Web Hosting) जो आपको मुहैया कराती है उसके सरवर अमेरिका या दूसरे देश में होते हैं. पर अगर आप India मैं अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तोवेब होस्टिंग (Web Hosting) किस कंपनी से खरीदें यह बहुत ब्लॉगर्स के सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.
India मैं वेब होस्टिंग (Web Hosting) दो कंपनियां कराती है BlueHost और Hostgator. Domain NameCheap se Leh.
यह दोनों कंपनियां बहुत ही अच्छी है और बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर देते हैं और इनके सरवर भी बहुत बढ़िया होती है. मैं इन दोनों कंपनियों को 6 साल से इस्तेमाल कर रहा हूं और मेरे वेबसाइट भी काफी अच्छे चल रहे हैं इसमें.
BloggerGuruji, BlueHost में बना हुआ है और आप इस वेबसाइट से समझ ही सकते हैं कि BlueHost कितना अच्छा वेब होस्टिंग कंपनी है.
अगर आपको HostGator पसंद है तो आप यह लिंक पर क्लिक करें जिससे आप जान सकेंगे कि HostGator से होस्टिंग कैसे खरीदा जाता है.
BlueHost कई प्रकार का होस्टिंग मुहैया कराता है जैसे कि – Linux Hosting, WordPress Hosting, Reseller Hosting and Windows Hosting.
India मैं सबसे ज्यादा Linux Hosting चलता है और उसके बाद जो दूसरा सबसे प्रिय है वह है WordPress Hosting.

तो BlueHost से होस्टिंग खरीदने का सबसे आसान तरीके
- ब्लूहोस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं इस लिंक को क्लिक करें
- होस्टिंग बटन में क्लिक कर, Linux Shared Hosting को चुने
- आपके सुविधा अनुसार उनके Hosting Plan से कोई एक Plan अपने लिए चुने
- Plan चुनने के बाद, Buy Now के बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद Domain नेम अपने लिए चुने, Yes बटन में क्लिक करके.
- अपना Domain Name इच्छा अनुसार ले और “Continue” बटन पर क्लिक करें
- अब अपना New Account बनाए BlueHost के वेबसाइट में.
- अपना सारा जानकारी डालें और “Create Account” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद पेमेंट करने का एक सुविधा अपने इच्छा अनुसार चुने और “Pay Now” पर क्लिक करें
- आपका BlueHost होस्टिंग तैयार है, अब आप उसमें अपना वेबसाइट बना सकते हैं.
BlueHost आपको एक FREE Domain Name देता है, पर वह केवल 1 साल के लिए ही होता है. इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि अगर आप अपना Domain Name खरीदना चाहते हैं तो आप NameCheap से खरीदें.
NameCheap से Domain खरीदने पर आपको, Privacy Protection Free मिलता है जिसका दाम है Rs.1600, और उसके बाद आपको Premium DNS भी मिलता है जिसके कारण आपका डोमेन नेम की तेजी (Speed) काफी बढ़ जाती है.
NameCheap से Domain खरीदने के लिए, इस लिंक में क्लिक करें.
BlueHost से होस्टिंग कैसे खरीदें, BlueHost se Hosting kaise Kharide

Step:1 – BlueHost के वेबसाइट में जाएं
सबसे पहले आप BlueHost India का Website पर जाएं और होस्टिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद Shared Hosting को चुने.

Step:2 – BlueHost की वेबसाइट से आप अपने लिए होस्टिंग प्लेन चुने
Shared Hosting को चुनने के बाद, आपके पास अलग-अलग Plans आ जाएंगे जिसमें से आपको अपने लिए एक Plan चुनना है.

आप कितना वेबसाइट बनाना चाहते हैं इसका ऊपर आपका Plan निर्भर करता है. अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो “Single Domain” वाला Plan चुने. अगर आप एक से ज्यादा वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो “Unlimited Domain” वाला Plan चुने.
तो अभी के लिए मैं लेकर चलता हूं कि आप “ Single Domain” वाला Plan चुनना चाहते हैं, पर मैं आपको यह सुझाव दूंगा की कोशिश करें “ Unlimited Domain” वाला Plan लेने को.

Unlimited Domain वाला Plan मैं आपको यह फायदा होगा कि अगर आप भविष्य में अपना एक और नया वेबसाइट बनाना चाहते हैं या अपना पुराना वेबसाइट का Domain Name बदलना चाहते हैं तो इसमें आप काफी आसानी से यह सब कर सकते हैं, जो आपको “Single Domain” मैं यह सुविधा नहीं मिलेगी.
इसके बाद आपको अपने होस्टिंग का अवधी को चुनना होगा. इसका मतलब कि आप कितने महीनों के लिए BlueHost से Hosting खरीदना चाहते हैं.
मैं आपको 36 Months ( 3 years ) को सुनने को बोलूंगा, इससे आपको यह फायदा होता है कि अगर आप अपना Hosting 3 साल के लिए खरीदते हैं तो आपको काफी कम पैसा देना होता है.
BlueHost क्या यह एक नियम है कि जो जितने ज्यादा अवधि के लिए उनसे होस्टिंग खरीदेगा उनको सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है.
मैं जितना भी होस्टिंग अपने लिए खरीदता हूं वह 3 या 5 साल के लिए होते हैं. इससे मुझे काफी पैसा का भी बचत होता है और मुझे कई सालों के लिए इसे दोबारा पैसा देने का चिंता नहीं करना पड़ता.
गूगल से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
BlueHost के अलग-अलग होस्टिंग Plans
इस Plan के अनुसार आप सिर्फ एक ही वेबसाइट बना सकते हैं. एक वेबसाइट से अधिक बनाने की अनुमति आपको नहीं मिलेगी. इस Plan मैं आपको 50GB ki Disk Space मिलता है और Unlimited Bandwidth/Traffic.
इस Plan मैं आपको 3 Website बनाने की अनुमति मिलती है. जिसमें आपको सब कुछ Unlimited मिलता है. जैसे कि
- Unlimited Traffic
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Global CDN
इस Plan के अनुसार आप जितने चाहे उतने Website बना सकते हैं. इसका मतलब अगर आप 50 Website भी बनाना चाहे तो इसमें आप बना सकते हैं.
यह Plan उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो चाहते हैं 1 या उससे अधिक Website बनाकर Online पैसे कमाया जाए. इस Plan मैं आपको यह सब चीज मिलेगा
- Unlimited Traffic
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- Global CDN
- Unlimited Email Accounts
Step:3 – Free Domain Name
अपना Plan चुनने के बाद आपको BlueHost के तरफ से एक Free Domain Name मिलेगा. पर यह Domain Name सिर्फ 1 साल के लिए ही मिलेगा.
इसका मतलब कि दूसरे साल से आपको इसके लिए पैसे देने होंगे.
(Domain) डोमेन कैसे खरीदें – GoDaddy और NameCheap से

मैं अपने सारा Domain Name, NameCheap से खरीदता हूं. क्योंकि NameCheap से मुझे काफी अच्छे-अच्छे Offer मिलते हैं और उसमें मुझे अच्छा Discount भी मिलता है.
NameCheap आपको Domain Privacy and Premium DNS, Free मैं देता है. जो दूसरे कंपनियां इसके लिए Rs.2000 से भी ज्यादा लेते हैं.
अगर आप अपना Domain Name, BlueHost से ही लेना चाहते हैं, तो “No” के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको अपने इच्छा अनुसार एक Domain Name चुनने का मौका मिलेगा जिसके लिए आपको कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है
Amazon Affiliate Marketing मत करिए आप India में
Step:4 – Sign in / Signup on BlueHost
“Next” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने लिए एक BlueHost Account बनाना है.
अपना BlueHost Account बनाने के लिए अपना जानकारी भरें
क्लिक करने के बाद आप अपना सारी जानकारी वहां दें. यह सारी जानकारियां सही होनी चाहिए, अगर आपने गलत जानकारी दी तो आपका BlueHost Account Cancel हो जाएगा.

आपको यह सारी जानकारियां देनी है वहां
- आपका पूरा नाम – (Full Name)
- आपका ईमेल आईडी – Email address
- New Password
- आपका मोबाइल नंबर – Mobile Number
- देश – Country
- राज्य – State
- शहर – City
- Pin Code
- आपका घर का पता – Address
सारी जानकारियां दे.
Step:5 – Additional Services
BlueHost आपको कुछ अन्य Products दिखाएगा, जो वह आपको बेचना चाहता है. मेरे ख्याल से वह सब चीज की आपको आवश्यकता नहीं है.
तो उस चीज का पैसा देने से बचने के लिए आपको वह दो डिब्बे का टिक मार्क हटाना है. और उसके बाद “Continue” का बटन पर क्लिक करना है

Step:6 – Order Summary
Continue बटन को क्लिक करने के बाद आपको यह पेज पर लाया जाएगा जहां आप अपने Order कब पूरी जानकारी देख सकते हैं.
यहां आप यह दोबारा से सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी Hosting की अवधि 3 साल है. और आपको अपना मनपसंद Domain name मिला है

अगर सारी जानकारियां सही है तो आप “Proceed To Payment” के बटन पर क्लिक करें.
Step:7 – Payment
“Create Account”के बटन पर क्लिक करते ही आपका BlueHost मैं अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद आपको Payment करना होगा.
“Create Account”के बटन पर क्लिक करते ही आपका BlueHost मैं अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद आपको Payment करना होगा.
आपके चुने हुए Plan के अनुसार ही आपका Total Amount आएगा.

आप BlueHost ko Payment इन तरीकों से कर सकते हैं
- Credit Card
- Debit Cart ( ATM) / Net Banking
- Cheque / Demand Draft / Direct Deposit
- Account Balance
आप अपने सुविधा अनुसार ऊपर दिए हुए कोई भी एक तरीके से नियमित राशि का भुगतान कर दें. Payment करने के तुरंत बाद ही आपके email Address मैं एक मेल आएगा जिसमें आपको सारी जानकारियां दी जाएगी कि कैसे आप BlueHost मैं login कर सकते हैं और अपना वेबसाइट बना सकते हैं.
Web Hosting – वेब होस्टिंग क्या है और कहाँ से खरीदें?
Special Offer
अगर आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं आपको एक वेबसाइट जो बिल्कुल इस वेबसाइट जैसी होगी मैं आपको फ्री में बना कर देना चाहता हूं.

जिसके लिए आपको कोई पेमेंट देने की जरूरत नहीं है ना ही मैं उसके लिए कोई पैसा लेता हूं. अगर आपको अपने लिए एक फ्री वेबसाइट बनाना है तो आप मुझसे Instagram में Contact करें.
Instagram मैं आप मुझे Follow kare और उसके बाद एक Message भेजें. आपको मैसेज में यह लिखना है कि आपको एक फ्री वेबसाइट चाहिए.
मैंने GloriousThemes.com से टाईअप किया है और उनसे बात की है कि अगर कोई भी यह लिंक से होस्टिंग खरीदता है तो GloriousThemes.com के टीम उनके लिए एक WordPress Website Free मैं बना कर देगी.

बस आपको यह करना है कि वह मैसेज भेजने के बाद, आपको इस लिंक में क्लिक कर BlueHost Hosting खरीदना है.
Hosting खरीदने के बाद आपको जो आपकी ईमेल आईडी में BlueHost के तरफ से जो मेल आएगा उसका एक फोटो लेकर मुझे Instagram मैं भेजना है.
उसके बाद आपको 24 घंटे के अंदर आपका वेबसाइट तैयार मिलेगा और वह वेबसाइट बिल्कुल हमारी वेबसाइट जैसा दिखेगा.
Conclusion
अगर आपको कोई भी परेशानी आ रही है BlueHost से Hosting खरीदने में तो आप मुझे Instagram मैं कांटेक्ट कर सकते हैं.
आप चाहे तो नीचे कमेंट कर भी अपना सवाल मुझसे पूछ सकते हैं और मैं आपको उसका जवाब उस कमेंट में ही दे दूंगा.
तो आशा करता हूं आपको यह जानकारी कमाई होगी, और आप एक फ्री वेबसाइट हम से ले पाएंगे

[…] Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे – पूरी जानकारी Hostgator Se Hosting Kaise Kharide – Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें + Video […]
[…] Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे – पूरी जानकारी Hostgator Se Hosting Kaise Kharide – Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें + Video […]