How To Track Mobile Number Current Location in India Free

तो अगर आपका मोबाइल हो चुका है और आप उसका करंट लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो यह पोस्ट में आपको पता चल जाएगा कि कैसे आप मोबाइल नंबर का करंट लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं फ्री में और कैसे आप अपना मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं.
इसके अलावा, कैसे आप अपना मोबाइल होने के बाद उसका लोकेशन गूगल मैप्स में खोज सकते हैं.
तो दोस्तों आज इस ट्यूटोरियल में मैं आपको सिखाऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल का करंट लोकेशन पता कर सकते हैं और कैसे आप अपना सारा डाटा और फोटोस को सुरक्षित रख सकते हैं और अपना मोबाइल को वापस आ सकते हैं.
तो मोबाइल नंबर का करंट लोकेशन को ट्रैक करने के लिए हम तीन अलग-अलग प्रक्रिया को जानेंगे.
1. Google Find my Device
अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह फीचर आपको बहुत मदद करेगा अपना खोया हुआ मोबाइल नंबर खोजने में या किसी मोबाइल नंबर का करंट लोकेशन पता करने में.
किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन अगर आपको पता करना है गूगल का मदद से तो आपको उसका ईमेल आईडी और पासवर्ड का जरूरत पड़ेगा.
तो किसी भी कंप्यूटर में जाएं और अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें अपने गूगल अकाउंट में. ईमेल आईडी और आपके खोए हुए फोन का ईमेल आईडी दोनों एक ही होना चाहिए.
गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको, Google Find My Device पर जाना होगा.

वहां पर आप अपने मोबाइल नंबर देख सकते हैं और मोबाइल का मॉडल नंबर भी दिखाता है. उस पर क्लिक करके आप गूगल मैप पर देख सकते हैं कि आपका मोबाइल इस वक्त कहां पर है.
अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है तो आप टूल के मदद से अपने मोबाइल का सारा डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं और अपने मोबाइल में अलार्म भी बजा सकते हैं जिससे कि सबको पता चल जाए कि वह फोन खोया हुआ है और कोई उसका इस्तेमाल कर सके.
अगर आपका फोन घर पर ही खो गया है तो यह आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल कहां पर है और आपका मोबाइल जोर-जोर से अलार्म बजाना शुरू कर देगा ताकि आपको आसानी हो सके.

गूगल फाइंड माय फोन तब तक काम करेगा जब तक आपके मोबाइल पर सिम लगा हो या मोबाइल में नेटवर्क आ रहा हो. ज्यादातर मोबाइल चोरी होने के तुरंत ही आपका सिम निकाल दिया जाता है जिससे कि आप उस पर ना ही फोन कर सकते हैं ना ही मोबाइल पर नेटवर्क मिलता है.
पर अगर आप अपना फोन को स्टोलेन बता देते हैं गूगल के डिवाइस पर तब जैसे ही उस पर नेटवर्क आएगा वह सारा डाटा को डिलीट कर देगा और उसका करंट लोकेशन आपकी ईमेल आईडी पर भेज देगा.
तो यह फीचर बहुत ही अच्छा है और आपको यह फीचर कमाल करना चाहिए अपने खोए हुए फोन को खोजने के लिए या किसी अन्य का फोन का लोकेशन पता करने के लिए.
पर इसमें कुछ खामी है जैसे कि आप यह पता नहीं कर सकते कि यह फोन कौन चोरी किया है या उसका कोई फोटो नहीं ले सकते इसलिए हम एक ऐप यूज करने वाले हैं जिससे कि आपको उस शख्स का तस्वीर मिल जाएगा जो आपका मोबाइल को चोरी किया है.

2. Avast Antivirus
बहुत सारे लोगों को यह पता है कि मोबाइल पर एंटीवायरस रखना चाहिए अगर अपने मेमोरी कार्ड मैं कुछ गाना भर आना है तो जरूर एंटीवायरस का इस्तेमाल करें.
पर आप अगर Avast Antivirus अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं और अगर उसका Premium बर्तन इस्तेमाल करते हैं तो आपको Antivirus, VPN and Anti theft यह सब टीचर बिल्कुल मिल जाएगा.
इसमें जो सबसे जरूरत वाला फीचर है वह है Anti Theft.

Anti theft को इस्तेमाल कर आप अपने डिवाइस को ब्लॉक कर सकते हैं साथ ही साथ जो आपके डिवाइस को खोलने का कोशिश कर रहा है उसका तस्वीर भी या एंटीवायरस सेल्फी कैमरा से बिना उसे बताएं खींच लेगा और आपको अब ईमेल आईडी पर उसका तस्वीर को भेज देगा.
इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप को चोरी करने वाला शख्स दिखता कैसा है.
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी दुकान पर गए हो और वहां पर मोबाइल छोड़ कर आ गए हैं और जब वापस जाते हैं मोबाइल लेने के लिए तो दुकानदार कहता है कि उसके पास मोबाइल नहीं है.
तो इस समय अगर कोई आपका मोबाइल को खोलने का कोशिश करेगा तो आप पर भाई अपने आप उसका सेल्फी कैमरा से फोटो ले लेगा और उसका लोकेशन भी ले लेगा और आपकी ईमेल आईडी पर भेज देगा.
जिसे आप सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना खोया हुआ फोन वापस ला सकते हैं.
Antitheft feature एक Premium feature है. इसका मतलब आपको एंटीवायरस को खरीदना पड़ेगा, तभी जाकर आप अपने मोबाइल पर यह फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप एंटीवायरस को खरीद ले जिसका दान सिर्फ Rs.300 होता है. इसे इस्तेमाल कर आप अपने कीमती मोबाइल को बचा सकते हैं और खोने के बाद वापस उसे खोज सकते हैं.
AntiVirus का दूसरा बहुत अच्छा टीचर है कि वह आपके मोबाइल पर जितना भी भाई रसिया मेल पर है उसे खोज कर डिलीट कर देता है जिससे कि आपका कोई खतरा नहीं रहता वायरस से.
तो अगर आपको एंटीवायरस खरीदना है और सबसे बेहतरीन वाला एंटीवायरस लेना है तो नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें और आपको प्ले स्टोर पर सबसे बेहतर AntiVirus with Anti Theft मिल जाएगा.
3. Online Website
Google मैं जब आप सर्च करेंगे “ track Mobile Number Current Location “ तो आपको बहुत सारा पर site दिखेगा. जो दावा करते हैं कि आपका मोबाइल का करंट लोकेशन आपको बता देगा.
पर यह सच नहीं है.
जब आप किसी मोबाइल नंबर को किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर डालते हैं उसका करंट लोकेशन खोजने के लिए तब या वेबसाइट उसके मोबाइल नंबर के सिम रजिस्ट्रेशन का एड्रेस दिखाता है.
Example: अगर आप दिल्ली से एक सिम लेते हैं और आप Bangalore में रहते हैं और ऑनलाइन वेबसाइट में अगर आपको डालेंगे तो उसका करंट लोकेशन दिल्ली ही दिखाएगा.
क्योंकि यह वेबसाइट आपको सच्ची जानकारी नहीं देते और आपको बस छूट छूट का एक लोकेशन दिखा देते हैं. किसी भी सिम का कंपनी और कंपनी के दिए हुए नंबर के ऊपर उसका रजिस्ट्रेशन का जगह पता करना बहुत ही आसान है.
हर State का सिम का नंबर अलग होता है जिससे कि यह वेबसाइट आपको यह बताती है कि यह सिम किस जगह का है.
Track Mobile Number Current Location in India मैं सिर्फ POLICE ही कर सकते हैं क्योंकि किसी भी नंबर को ट्रैक करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है और यह सॉफ्टवेयर से TELECOM COMPANY के पास होती है.
CONCLUSION
आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो. अगर आपका कोई भी एक सुझाव यह सवाल है तो आप नीचे कमेंट में मुझसे पूछ सकते हैं.
आप हमें Instagram, YouTube and FaceBook meh Follow and Subscribe कर सकते हैं.
