WordPress Fatal Error Koh Fix Kaise Kare [ हिन्दी]
![WordPress Fatal Error Koh Fix Kaise Kare [ हिन्दी] 1 wordpress fatal error fix kare BloggerGuruji](https://i0.wp.com/bloggerguruji.com/wp-content/uploads/2021/03/wordpress-fatal-error-fix-kare-BloggerGuruji.png?fit=800%2C500&ssl=1)
दुनिया में अगर किसी software का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है website बनाने के लिए तो वह WordPress है. WordPress फ्री software है जिसे आप प्रयोग कर किसी भी प्रकार का website बना सकते हैं.
WordPress को यह ताकत मिलती है WordPress Developer seh. WordPress Developer हर प्रकार की Theme और plugins बनाते हैं जिसे प्रयोग करके आप कोई भी website कैसी भी design की बना सकते हैं.
पर यही ताकत WordPress की कमजोरी भी बन जाती है.
कभी-कभी कोई टीम या प्लगइन अच्छे से काम नहीं करता और इसके कारण आपको आपकी वेबसाइट पर Fatal Error देखने को मिलता है.
Fatal Error कुछ इस प्रकार दिखता है
[image]
Fatal Error एक error है जहां WordPress पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है। यह error, theme या plugin के कारण होती है.
In this Article
Fatal Error ठीक करने का Video Tutorial 😃
इस वीडियो में जो हम आपको दिखा रहे हैं इससे अधिकतर वेबसाइट ठीक हो जाएगी बड़े आसानी से. यह technique से आप WordPress और WooCommerce, दोनों की fatal Error ठीक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको कोई टेक्निकल नॉलेज आफ प्रोग्रामिंग सीखने की कोई जरूरत नहीं है
तुम्हें उम्मीद करता हूं आप इस वीडियो को पूरी अंत तक देखेंगे और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करेंगे ताकि अगर आपको WordPress से कोई भी असुविधा कभी मिले तो आप हमसे संपर्क कर सके.
Fatal Error ठीक करने का तरीके
Case 1- 90% वेबसाइट
अगर आप ने हाल ही में किसी वर्डप्रेस थीम या प्लगइन को install किया है तो अधिकतर केस में यह पाया गया है कि इस fatal error के पीछे यही थीम या प्लगइन है.
तो मान लेते हैं मैंने अभी एक plugin install किया है जिसका नाम है – “niraj the blogger”. जाता हूं ऐसा नाम का कोई भी plugin नहीं है, पर इससे आप को समझने में काफी सुविधा होगी.
Case 2 – 10% Wala
अगर आपको नहीं पता कि यह fatal error आपके वेबसाइट में क्यों हुआ है, या आप हाल ही में कोई भी थी म्याप लगे इंस्टॉल नहीं किए हैं. तो यह तरकीब से आप इसे ठीक कर सकते हैं.
इस तरकीब से आप दोनों case 1 और case 2 के fatal error ठीक कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने Web Hosting के cPanel मैं Login करें
- उसके बाद आप File manager मैं जाएं
- उसके बाद आपके वेबसाइट के मेन फोल्डर में जाएं जहां WordPress Install किया गया है
- उस फोल्डर के भीतर खोजें, error.log file yah debug.log file
- यह फाइल आपको main फोल्डर या wp-content फोल्डर में मिल जाएगा.
- इसके बाद इस फाइल को खोलें और देखें कि यह fatal error किस plugin/theme में हुआ है
- यह फाइल ऑटोमेटिक ली किसी भी error को रिकॉर्ड कर लेता है ताकि आप आसानी से खोज सकें.
- यह फाइल में कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ होगा “/home/yourusername/public_html/wp-content/plugins/niraj-the-blogger/plugin-file.php“.
- अब आपको वह theme/plugin मिल चुका होगा जिसके कारण या fatal error हुई है
- अब आपको बस इस थीम या प्लगइन को deactivate करना है
इस प्लगइन को deactivate करते ही आपका WordPress site नॉर्मल हो जाएगा और काम करना शुरू कर देगा.
इस प्लगइन को डीएक्टिवेट करने का तरीका है
- आप अपने पोस्टिंग के cPanel मैं लॉगिन करें
- फिर आप WordPress की मेन फोल्डर -> WP-Contents -> Plugins मैं जाएं
- पुष्प लॉगिन फोल्डर का नाम चेंज करें कुछ इस प्रकार – “Backup-niraj-the-blogger”.
- चेंज करने के साथ-साथ आपका वेबसाइट काम करना शुरू कर देगा
अगर आपका वेबसाइट फिर भी काम नहीं कर रहा है तो आपको अपना सारा प्लगइन को डीएक्टिवेट करना होगा. सारे प्लगइन को डीएक्टिवेट करने का प्रक्रिया नीचे दी गई है
- आप अपने पोस्टिंग के cPanel मैं लॉगिन करें
- फिर आप WordPress की मेन फोल्डर -> WP-Contents मैं जाएं
- अब Plugins फोल्डर का नाम चेंज करें, और उसका नाम रखें “backup-plugins”.
नाम बदलते ही आपके सारे प्लगइन deactivate हो चुके हैं. अगर फिर भी आपका वेबसाइट काम नहीं कर रहा है तो आप यही प्रक्रिया से Theme का नाम को भी बदल दे.
यह प्रक्रिया से आपका वेबसाइट वापस काम करना शुरू कर देगा. उसके बाद आपको फिर से यह दोनों फोल्डर का नाम को वापस बदलना है उसके असली नाम पर.
उसके बाद आप अपने वेबसाइट के Admin panel मैं जाएं और एक एक कर Plugins को एक्टिवेट करें.
अगर एक-एक कर प्लगइन एक्टिवेट करते समय, आपका वेबसाइट फिर से fatal error दिखाता है. तो उस Plugin को आप डिलीट कर दें. शायद उस प्लगइन में कुछ खराबी थी जिसके कारण आपके वेबसाइट में बार-बार fatal error आ जाता था.
तो मैं आशा करता हूं कि आप अपने WordPress kah Fatal Error fix कर लिए हैं.
Fatal error fix करने का एक दूसरा प्रक्रिया है जो थोड़ा आसान है पर इस प्रक्रिया में खतरा भी है. खतरा यह है कि अगर आप गलती से कुछ भी उल्टा पुल्टा कर देते हैं तो आपकी पूरी WordPress site काम करना बंद कर देगी.
यह प्रक्रिया है
Fatal Error Fix करें Database की मदद से
जी हां, आप इस fatal error को आसानी से ठीक कर सकते हैं Database की मदद से. WordPress मैं जितने भी टीम किया प्लगइन एक्टिवेट किए जाते हैं वह सब database मैं सेब रहता है ताकि WordPress को पता रहे कि कौन-कौन सी टीम तो plug-ins एक्टिवेट है.
तो ऊपर जब हम फोल्डर के नाम को बदल रहे थे उससे यह होता है कि डेटाबेस का नाम और फोल्डर का नाम दोनों अलग अलग हो जाता है जिसके कारण वह प्लगइन deactivate हो जाता है.
तो अगर आप लगीन के फोल्डर का नाम बदलना नहीं चाहते हैं तो आप डेटाबेस की मदद से ही नवीन को deactivate कर सकते हैं.
Database से डीएक्टिवेट करने का प्रक्रिया है
- आप अपने होस्टिंग के cPanel मैं लॉगिन करें
- फिर phpMyAdmin को खोजें और उस पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही आपका database खुल जाएगा
- अब बाएं तरफ डाटाबेस के नाम पर क्लिक करें
[image] - उसके बाद “wp_options” पर क्लिक करें
[image] - अब खोजें “active_plugins” कहां लिखा है
[image] - और एडिट के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया settings खुल जाएगा.
- Settings के “option_value” मैं जो भी लिखा हुआ है उसे कॉपी कर अपने कंप्यूटर में कहीं सेव कर ले.
- उसके बाद “option_value” मैं जो भी लिखा हुआ है उसे डिलीट कर दें
- अब save changes का बटन पर क्लिक करें
- अगर आपके टीम में कोई गड़बड़ी है तो आप “template” और “stylesheet” को खोजें.
- और उसके भी “option_value” को कॉपी कर सेव कर ले और उसके बाद डिलीट कर दें.
इस प्रक्रिया से आप आसानी से अपने WordPress site के fatal error को ठीक कर सकते हैं.
WordPress Expert
अगर आप फिर भी ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो आप WordPress Experts का मदद ले सकते हैं. GloriousThemes.com WordPressकी सारी सुविधाएं मुहैया कराते हैं और उनके दाम भी काफी कम है.
यह एक इंडियन कंपनी है जो WordPress Theme और Plugins बनाती है.
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको यह ट्यूटोरियल काफी मददगार साबित हुआ होगा. अगर आपका कोई भी सवाल है या आप कहीं कोई चीज पर अटक रहे हैं या समझ नहीं पाए हैं तो आप कमेंट सेक्शन में मुझसे संपर्क कर सकते हैं और अपनी दुविधा को दूर कर सकते हैं.
आपकी सहायता का जरूरत मुझे भी है तो कृपया करके YouTube में हमारे चैनल को Subscribe करें
I hope this article has helped you. If you have any queries, you can comment below or contact us. You can also subscribe to our YouTube and Like and Follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.
![WordPress Fatal Error Koh Fix Kaise Kare [ हिन्दी]](https://i0.wp.com/bloggerguruji.com/wp-content/uploads/2021/03/wordpress-fatal-error-fix-kare-BloggerGuruji.png?fit=800%2C500&ssl=1)